Signature Bridge Collapsed Rudraprayag रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, प्रदेश का पहला सिग्नेचर ब्रिज टूटा

उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर जारी है ऐसे में रुद्रप्रयाग से पुल टूटने का मामला सामने आया है। रुद्रप्रयाग में बन रहा प्रदेश का पहला सिग्नेचर ब्रिज टूटने से अफरा तफरी मच गई। 76 करोड़ की लागत से नारकोटा में बन रहा पुल बदरीनाथ हाईवे पर पड़ता है। आरसीसी कंपनी सिग्नेचर ब्रिज का बनाने का काम कर रही है।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने अवगत कराया है कि आपदा कन्ट्रोल रूम को सूचना 4.15 पर सूचना प्राप्त हुई कि नरकोटा के पास निर्माणाधीन सिग्नेचर ब्रिज का एक हिस्सा टूट गया है। सूचना मिलते ही आपदा प्रबंधन टीम मौके पर पहुंची तथा घटना के सम्बंध में आर.सी.सी. कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर रूपेश मिश्रा से जानकारी प्राप्त की गई। उन्होंने बताया कि आज सायं 4.15 बजे नरकोटा में निर्माणाधीन सिग्नेचर ब्रिज का रूद्रप्रयाग की ओर से एक हिस्सा टूट गया है, जिसमें उक्त समय पर कोई भी मजदूर कार्य नहीं कर रहा था तथा इस घटना में किसी भी मजदूर/कर्मचारी को किसी प्रकार से कोई हानी नहीं हुई है। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि आपदा प्रबंधन टीम द्वारा भी घटना स्थल पर सर्च अभियान चलाया गया जिसमें कोई भी जन हानि नहीं हुई है।

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

HELI SEVA : प्रदेश के महत्वपूर्ण पर्यटक स्थलों को हवाई सेवा से जोड़ने के लिए हेली सेवाओं का होगा विस्तार

Thu Jul 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it HELI SEVA : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के महत्वपूर्ण पर्यटक स्थलों को हवाई सेवा से जोड़ने के लिए हेली सेवाओं का विस्तार करने के निर्देश दिए हैं। आज सचिवालय में हुई नागरिक उड्डयन विकास […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में