देहरादून जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए देहरादून एसएसपी अजय सिंह सड़क पर उतरे। उन्होंने आशारोड़ी, पंडितवाड़ी, नंदा की चौकी समेत तमाम क्षेत्रों में सड़कों के बॉटल नेक का निरीक्षण करते हुए सुधार के निर्देश दिए। इस मौके पर नंदा की चौकी क्षेत्र में कुछ युवा बिना हेलमेट तेज रफ्तार बाइक चलाते मिले। एसएसपी ने यातायात नियमों के पालन की हिदायत देकर चालान कराए। एसएसपी दून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे के समापन प्वाइंट आशारोड़ी भी पहुंचे। यहां एक्सप्रेस-वे से आने वाले वाहनों के दबाव का आकलन किया। इसके अलावा पंडितवाड़ी और नंदा की चौकी में बॉटल नेक और दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। रिफ्लेक्टर और साइन बोर्ड लगाने को कहा। अधिकारियों को सभी शिक्षण संस्थानों के प्रबंधकों के साथ समन्वय बनाकर छात्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने को भी कहा हे ।
Next Post
Dehradun Market Violence:शादी की पगड़ी बांधने को लेकर दो पक्षों में विवाद, तलवार तान किया बवाल
Wed Nov 27 , 2024