STF action : एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, 55 लख रुपए की स्मैक के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार

STF action :

एसटीएफ ने नशा तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है इसी कड़ी में एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए श्यामपुर थाना क्षेत्र हरिद्वार से 55 लख रुपए की स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए नशा तस्कर से 550 ग्राम स्मेक बरामद की गई है।

stf action

हरिद्वार से दबोचा

एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने थाना श्यामपुर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाते हुए देर रात थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार स्थित कांगड़ी के पास से अमित कुमार पाल पुत्र रिशिपाल निवासी यमुनोत्री एनक्लेव सेवला कला थाना पटेल नगर देहरादून से 550 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। एसटीएफ की ओर से की गई पूछताछ में उसने बताया कि वह यह स्मैक बरेली से लेकर आ रहा था, उन्होंने बताया कि पकड़े गए नशा तस्कर से कई ड्रग पेडलरों के नाम सामने आ रहे है, जिस पर एसटीएफ कार्रवाई करने जा रही है। आयुष अग्रवाल के मुताबिक एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने इस वर्ष नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाते हुए 42 बड़े नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है, फोर्स द्वारा नशा तस्करों से अब तक 2 करोड़ 42 लख रुपए की ड्रग बरामद की जा चुकी है।

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Neuro Linguistic Programming : 21 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त कर डॉ० डी० सी० पसबोला बने "NLP Practitioner & NLP Life के कोच

Wed Sep 13 , 2023
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it Neuro linguistic programming :  UDEMI, गुड़गांव, हरियाणा द्वारा संचालित NLP Practitioner & NLP Life Coach Certification का 21 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त कर डॉ० डी० सी० पसबोला सर्टीफाइड NLP Practitioner & NLP Life Coach बन गये हैं। […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में