STF Arrested Murderer : 50 हजार रुपए का इनामी तीसरा हत्यारा बलबीर गिरफ्तार, एसटीएफ ने धबोचा

STF Arrested Murderer : हरिद्वार जिले में हुई हत्या के एक मामले को लेकर पिछले 5 वर्षों से हत्यारों की तलाश में जुटी एसटीएफ को आखिरकार पूर्ण कामयाबी मिल ही गई है पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने पूर्व में दो हत्यारों को धर दबोचा था और अब तीसरे की भी गिरफ्तारी की जा चुकी है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने हत्या के इस मामले को लेकर बताया कि करीब 5 वर्ष पूर्व हरिद्वार के रानीपुर निवासी हेमंत की हत्या वीर सिंह, बलबीर एवं वीरेंद्र ने कर डाली थी तब तीनों हत्यारे फरार हो गए थे इन तीनों फरार अभियुक्तों पर 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था |

मृतक हेमंत की पुत्री के साथ छेड़खानी करने के मामले को लेकर पुलिस ने तीनों फरार हत्यारोपियों के खिलाफ अगस्त 2018 में मुकदमा दर्ज किया था एक हत्यारे वीरेंद्र को इस समय गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन एसटीएफ की रडार पर चल रहे दो हत्यारोपियों वीर सिंह व बलबीर सिंह की गिरफ्तारी को लेकर एसटीएफ पूरे प्रयासों में लगी हुई थी स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने दूसरे हत्यारे वीर सिंह को भी आखिरकार पिछले दिनों 31 नवंबर 2023 को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल कर ली थी अब तीसरा फरार हत्यारोपी बलबीर एसटीएफ के लिए चुनौती बना हुआ था|

इस तीसरे फरार 50 हजार रुपए के इनामी बलबीर सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया है अपनी पहचान राजस्थान, दिल्ली व हरियाणा आदि स्थान पर छुपा कर एसटीएफ की टीम को चकमा देकर फरार चल रहा था आखिरकार एसटीएफ इस हत्यारे को भी गिरफ्तार करने में कामयाब हो गई बलबीर सिंह मूल रूप से रानीपुर हरिद्वार का रहने वाला है I गौरतलब है कि एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा अब तक 54 से अधिक खतरनाक शातिर इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

PM Paid Tribute : सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

Fri Dec 15 , 2023
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it PM Paid Tribute : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि सरदार पटेल के दूरदर्शी नेतृत्व और देश की एकता के […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में