खबर मसूरी से है जहाँ लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी के सरकारी क्वार्टर में 22 वर्षीय कर्मचारी का शव फंदे से लटका मिला। हैरानी की बात ये है कि कर्मचारी ने साड़ी पहनी हुई थी और मेकअप तक किया हुआ था। पुलिस सेक्सुअल डिसऑर्डर समेत तमाम पहलुओं की जांच में जुट गई है।मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी के अनुसार, 22 वर्षीय अनुकूल रावत पुत्र विपेंद्र सिंह रावत मूल रूप से श्रीनगर गढ़वाल के उफल्डा का रहने वाला था। डेढ़ साल पहले अकादमी में मल्टी टास्किंग स्टाफ के पद पर अनुकूल की नौकरी लगी थी। वह हैप्पी वैली स्थित सरकारी क्वार्टर में रह रहा था। गुरुवार को अनुकूल ड्यूटी पर नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश की गई। स्टाफ को उसका कमरा अंदर से बंद मिला। पुलिस के पहुंचने के बाद कारपेंटर ने दरवाजा तोड़ा। अंदर साड़ी पहने अनुकूल का शव रस्सी के फंदे पर लटका था। उसने महिला की तरह मेकअप भी किया हुआ था।
Next Post
Congress On Kedarnath Election:केदारनाथ चुनाव को लेकर कांग्रेस का वार, भाजपा पर षड्यंत्र रचने का आरोप
Fri Oct 18 , 2024