हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने नैनीताल जिले की जिलाधिकारी द्वारा नगर निगम क्षेत्र में लगाए जा रहे जन समाधान दिवस पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लगने वाले जन समाधान दिवस पर न तो सही समय पर विधायक को जानकारी दी जा रही है और न हीं फरियादियों को सही तरीके से सुना जा रहा है।
विधायक सुमित ह्रदयेश ने कहा कि जिस तरह से जिलाधिकारी भाजपा के पदाधिकारीयों को बगल में बैठकर जनता दरबार लगा कर एक प्रिंसिपल की तरह फरियादियों से व्यवहार कर रही है, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जब मंत्री विधायकों व पूर्व नेताओं की भी जिला अधिकारी नहीं सुन रही तो ऐसे में भाजपा द्वारा उन्हें खुद ही मेयर का टिकट दे देना चाहिए। जब जिले में वही सर्वे सर्वा है तो भाजपा को जिलाधिकारी को मेयर का चुनाव लड़ा देना चाहिए।यही नहीं विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि इसी तरह के अधिकारी भाजपा की नैया डूबाएंगे और आने वाले विधानसभा चुनाव में ऐसे अधिकारियों के बदौलत बीजेपी का सूपड़ा साफ होगा।