Tehri Loksabha Meeting : उत्तराखंड में बीजेपी बागेश्वर उप चुनाव जीतने के बाद उत्साह के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की माने तो कल पहले चरण में टिहरी लोकसभा स्तर की बैठक होगी जिसमें पार्टी के सांसद विधायक और लोकसभा की पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान रहेंगे मौजूद
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कल इस बैठक में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहेंगे और उनकी तरफ से भी कुछ दिशा निर्देश और सुझाव पार्टी कार्यकर्ताओं को दिए जाएंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा स्तर की इस बैठक के साथ-साथ सेवा पखवाड़े के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। ताकि आम जनता से पार्टी का जुड़ाव बना रहे।
ये भी पढ़ें : कोरोना की तर्ज पर डेंगू मामलों से निपटेगी सरकार, देहरादून में बनाया जायेगा कंटेंटमेंट जोन