स्कूल के बच्चों को यातायात के नियम समझाने के लिए राजधानी देहरादून के आरटीओ परिसर में ट्रैफिक थीम पार्क बनाया गया है जिसमें सांप सीढ़ी खेल के साथ साथ वाहन चलाने के टेस्ट के लिए भी जगह दी गई है। इस बात को लेकर आरटीओ प्रवर्तन शैलेश तिवारी ने कहा कि इस थीम पार्क में रोड सेफ्टी के बारे में भी बताया गया है और सांप सीढ़ी के खेल में अगर कोई यातायात के नियम का पालन करता है तो वो सीढ़ी से ऊपर चढ़ जाएगा और नियम तोड़ने पर सांप से नीचे उतर जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि इसमें हाईवे में यात्रा करने के दौरान सभी ज़रूरी साइन बोर्ड के बारे में भी बताया गया है।