Truck Hit Vehicle in Dehradun : सहस्रधारा रोड पर बेकाबू ट्रक का आतंक, सड़क किनारे कई वाहनों को मारी टक्कर

Truck Hit Vehicle in Dehradun :

देहरादून के सहस्रधारा रोड पर बेकाबू ट्रक का आतंक देखने को मिला… दअरसल गलत दिशा से आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े वाहनों से जा टकराया। गनीमत रही कि कोई भी व्यक्ति ट्रक की सीधी चपेट में नहीं आया। हालांकि, इस हादसे में कुछ वाहन क्षतिग्रस्त जरूर हो गए। साथ ही, ट्रैफिक जाम होने से भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रायपुर थाना पुलिस के अनुसार एक ट्रक सहस्रधारा चौक से मंदाकिनी विहार की ओर जा रहा था। इस दौरान मंदाकिनी विहार के पास अचानक ड्राइवर ट्रक से नियंत्रण खो बैठा और ट्रक सड़क किनारे खड़े वाहनों से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कि जिन भी वाहनों से ट्रक टकराया, उनके अंदर कोई बैठा ही नहीं था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बामुश्किल 03 जेसीबी की मदद से ट्रक को रोड के किनारे लगवाया और यातायात को सुचारू कराया.. वही इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, हालांकि तीन एक्टिवा, एक ट्रक व एक कार को नुकसान पहुंचा है। एक्सीडेंट करने वाले वाहन का चालक अबरार पुत्र निसार उम्र 31 वर्ष गांव गलौटी थाना गलौटी जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश के विरुद्ध थाना रायपुर में मुकदमा पंजीकृत किया गया है वाहन को सीज कर कब्जे मे पुलिस ने ले लिया है । ट्रक चालक के ड्राइविंग लाइसेंस की निरस्तीकरण की कार्रवाई कि जा रही है

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Uttarakhand People Welcome : इस्राइल से लौटे उत्तराखंड के 10 नागरिक, सभी ने सरकार को किया धन्यवाद

Sun Oct 15 , 2023
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it Uttarakhand People Welcome : इस्राइल में फंसे भारतीयों को लेकर पहुंचा विमान   उत्तराखंड के दस नागरिकों की भी हुई वतन वापसी   सभी लौटे नागरीकों ने सरकार को कहा धन्यवाद

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में