Tunnel Parking Built In Uttarakhand : पर्यटन प्रदेश उत्तराखंड में अब लोगों को पार्किंग की समस्या से दो चार नहीं होना पड़ेगा। उत्तराखंड सरकार ने पहाड़ों में टनल पार्किंग के निर्माण की मंजूरी कैबिनेट बैठक में दे दी है। वहीं पार्किंग की समस्या का टनल से निजात पाने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन जाएगा। उधर प्रदेश में टनल पार्किंग के लिए चार कार्यदायी संस्थाएं हैं लेकिन इस बीच टनल पार्किंग के निर्माण के लिए पर्यावरणीय चुनौतियां भी अधिक बढ़ जाएंगी। इतना ही नहीं पर्यावरणविदों ने तो इस महाविनाश का रास्ता करार दे दिया है।
Tunnel Parking Built In Uttarakhand : यहां बनेंगी टनल पार्किंग
उत्तराखंड के इतिहास में एक और अध्याय जुड़ने वाला है। पहाड़ में पार्किंग की समस्या से निजात दिलाने के लिए उत्तराखंड सरकार टनल पार्किंग की शुरूआत करने जा रही है। टनल पार्किंग के बनने से उत्तराखंड देश का पहला राज्य में शामिल हो जाएगा जहां इसका निर्माण हुआ है।
Tunnel Parking Built In Uttarakhand : बता दें कि प्रदेशभर में करीब 180 पार्किंग स्थल चिन्ह्ति किए गए है जिनमें से टिहरी और पौड़ी जिले में पहले चरण में 12 टनल पार्किंग के स्थान चिन्ह्ति किए गए है इसके साथ ही एनएचआईडीसीएल के अलावा कैबिनेट ने अब टनल पार्किंग निर्माण के लिए टीएचडीसी, आरवीएनएल और यूजेवीएनएल को कार्यदायी संस्था बना दिया गया है।
ये भी पढ़ें : हो जाए सावधान! उत्तराखंड में कभी भी आ सकता है विनाशकारी भूकंप, सिंगापुर वैज्ञानिकों ने दी बड़ी चेतावनी