Ukraine-Russia War : यूक्रेन में जिंदगी और मौत की जंग से लड़ रहे कुर्बान अली आखिरकार अपने घर लौट आए हैं लेकिन उसे अभी भी वहां सरहद पर बर्फ में खड़े भारतीय छात्रों की चिंता सता रही हैं जिनके पास न खाने को कुछ हैं और न पीने को पानी। ऐसे में घर वापसी के बाद कुर्बान ने वहां के उस भयावह मंजर को बताया जिससे हर भारतीय की रूह कांप उठेगी।
खाने-पीने के पड़े लाले-कुर्बान
यूक्रेन में गोलीबारी और भारी बमबारी के बीच लक्सर के संगीपुर गाँव का कुर्बान अली सुरक्षित घर वापस पहुंच गया है। कुर्बान ने घर वापसी के बाद यूक्रेन के हालातों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस समय यूक्रेन में हालात बहुत ही भयावह हैं। यूक्रेन में हर बीतते दिन के साथ हालात बिगड़ते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह यूक्रेन के इवोनिया शहर में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था हैं युद्ध शुरू होने के बाद उसने और उसके साथ पढ़ने वाले भारतीय छात्रों ने वहां से निकलने की कोशिश की लेकिन बमबारी के चलते वे निकल नहीं सके। उन्होंने कहा कि भारत के कई छात्र खारकीव में ही फंसे हुए है वहां खाने और चीजों के साथ ही पीने के पानी की भी किल्लत हो रही है जिसके कारण लोगों की परेशानियां बढ़ने लगी है। वहीं कुर्बान अली के घर पहुंचने पर परिवार में खुशी का माहौल है।