शिक्षा विभाग ने 21 फरवरी से शुरू हो रही उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा के शानदार परिणाम के लिए तैयारी तेज कर दी है। शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान ने बताया कि 21 फरवरी से 11 मार्च तक उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. उन्होने बताया कि विभाग की ओर से बच्चों की क्वालिटी एजुकेशन को सुधारने पर विभाग का अधिक फोक्स है। उन्होने बताया कि इसके लिए शिक्षको की तैनाती के साथ ही बच्चों को निशुल्क पाठ्य पुस्तक उपलब्ध कराने के साथ ही बच्चों को अतिरिक्त कक्षा दी जा रही है