Cm Dhami On Pauri Accident:पौड़ी हादसे को लेकर सीएम धामी सख्त, जिलाधिकारी से की रिपोर्ट तलब

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी बस हादसे के बाद, पौड़ी अस्पताल में सामने आई अव्यवस्थाओं की शिकायत का संज्ञान लिया है। इस सम्बंध में मुख्यमंत्री ने पौड़ी के जिलाधिकारी से मामले में रिपोर्ट तलब करने के साथ ही, अस्पताल में सभी बुनियादी सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

 

मुख्यमंत्री ने बस हादसे में मृतक परिजन को कुल 5-5 लाख रुपए की सहायता राशि और गंभीर घायलों को 1-1 लाख रुपए की सहायता राशि तत्काल उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए।

 

बस हादसे के घायलों को पौड़ी अस्पताल में समुचित इलाज देने में अव्यवस्था, संबंधित शिकायत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज कैम्प कार्यालय में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री ने कहा कि लापरवाह अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए, अस्पताल में आपात स्थिति के लिए हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब उत्तराखण्ड में दूर दराज तक स्वास्थ्य सेवाओं का नेटवर्क उपलब्ध है। ऐसे में अस्पतालों में गंभीर बीमार या घायलों के उपचार में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। इसके लिए प्रदेश भर के अस्पतालों में बुनियादी सुविधाओं के साथ ही, आवश्यक दवाई ओर मेडिकल स्टाफ की उपलब्धता हर वक्त सुनिश्चित की जाए।

 

मुख्यमंत्री ने बस हादसे के कारणों की जांच कर परिवहन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही पाए जाने पर कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए।

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Virendra pokhriyal statement: अनर्गल बयानबाजी से जनता को भ्रमित कर रही भाजपा - वीरेंद्र पोखरियाल

Tue Jan 14 , 2025
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it – कांग्रेस पार्टी व मेयर प्रत्याशी से प्रभावित होकर कई लोगों ने ली सदस्यता देहरादून: कांग्रेस से देहरादून नगर निगम में मेयर पद के प्रत्याशी विरेन्द्र पोखरियाल ने कहा है कि दून की समस्याओं के हल […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में