Uttarakhand Board Result 2024 : उत्तराखंड बोर्ड ने कक्षा 10 और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। हाईस्कूल का परिणाम 89.14 फीसदी जबकि इंटरमीडिएट में कुल 82.63 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है। हाईस्कूल में पिथौरागढ़ की रहने वाली प्रियांशी रावत ने 500 में से 500 अंक प्राप्त कर टॉप किया है। 10वीं में शिवम मलेथा ने बालकों में टॉप किया है, इन्होंने 99.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इन्होंने 500 में से 498 अंक प्राप्त किए हैं। इंटरमीडिएट की परीक्षा में अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया और नैनीताल कंचन जोशी ने पहले स्थान पर बाजी मारी। वहीं, दूसरे स्थान पर रुद्रप्रयाग के अंशुल नेगी ने दूसरा व ऋषिकेश के हरीश चंद्र बिजल्वाण और उत्तरकाशी के आयुष अवस्थी ने तीसरा स्थान पाया। इंटरमीडिएट में कुल 82.63 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है। इसमें बालकों की उत्तीर्ण 78.97 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.96 प्रतिशत रहा है।
Next Post
Cm Dhami In West Bengal सीएम धामी ने संभाली पश्चिम बंगाल की कमान, भाजपा प्रत्याशी लॉकेट चटर्जी के पक्ष में किया रोड शो
Tue Apr 30 , 2024