Uttarakhand Election 2022 : उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 काफी दिलचस्प रहा है। इस बार के चुनावी दौर में ऑडियो और वीडियो वायरल का खेल भी भी राजनीति का हिस्सा बन गया है हर कोई अपने दांव पेंच में ऑडियो और वीडियो के वायरल का खेल खेल रहा है तो वहीं अब पूर्व सीएम हरीश रावत ने एक वीडियो शेयर कर हड़कंप मचा दिया है।
हरदा ने किया वीडियो शेयर
उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत के सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो का भाजपा ने कड़ा प्रतिकार किया है। भाजपा का कहना है कि चुनाव आयोग निष्पक्ष ढंग से चुनाव करवा रहा है और कांग्रेस के द्वारा चुनाव आयोग पर इस तरह के आरोप निराधार है। बता दें कि पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है जिसके साथ हरीश रावत ने लिखा कि ये वीडियो आर्मी के सेंटर का है जहां एक ही व्यक्ति सारे वोटों को टिक कर रहा है और यहां तक की सभी लोगों के हस्ताक्षर भी खुद ही कर रहा है। हरदा ने इस कैप्शन के साथ ये भी लिखा कि क्या इलेक्शन कमिशन को इसका संज्ञान लेना चाहिए जिसका भाजपा ने विरोध किया है।