रविवार को आयोजित होने जा रहे प्रथम अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखण्डी सम्मेलन के लिए पंजीकृत प्रवासी उत्तराखण्डी देहरादून पहुंच गए हैं। दून पहुंचने पर एयरपोर्ट और होटल में उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक परंपराओं के साथ सभी का स्वागत किया गया। जिस पर प्रवासियों ने शानदार प्रतिक्रिया दी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर रविवार को स्थानीय होटल में प्रथम अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखण्डी सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में 17 देशों में रहने वाले उत्तराखण्डी पहुंच रहे हें। ज्यादातर पंजीकृत प्रवासी देहरादून पहुंच चुके हैं। इस एक दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। सम्मेलन में उत्तराखण्ड में निवेश की संभावना, हॉस्पेटिलिटी – वेलनेस, कौशल विकास, विदेश में रोजगार और उच्च शिक्षा के साथ ही उद्यान जड़ी- बूटी में संभावना विषय पर चार अलग अलग सत्रों में पैनल डिस्कशन भी किया जाएगा।
इधर, देहरादून पहुंचने पर प्रवासियों का छोलिया नृतकों और पारंपरिक वेश भूषा में तैयार टोली ने तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। जिस पर तमाम प्रवासी भाव विभोर नजर आए। अमेरिका से आई अनीता शर्मा जी ने कहा कि, इस तरह के स्वागत से वो अपने बचपन के दिनों में खो गईं। वहीं यूएई से आए श्री शैलेंद्र नेगी ने आयोजन के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए, कि उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक परंपरओं से स्वागत विशिष्ट अनुभव रहा है।
इस सम्मेलन में विदेश में रहते हुए अलग -अलग क्षेत्रों में नाम कमाने वाले कई प्रवासी उत्तराखण्डी शामिल हो रहे हैं।