Uttarakhand Weather Update : उत्तराखंड में इन दिनों आसमान से आग उगल रही है। लगातार बढ़ती भीषण गर्मी लोगों के लिए आफत बन रही है। आलम ये है कि प्रदेश में गर्मी ने लोगों को घरों में कैद रहने के लिए मजबूर कर दिया है। तो उधर अब गर्मी के चलते फैन, कूलर का भी असर देखने को नहीं मिल रहा है। जहां एत तरफ तपती गर्मी और लू ने लोगों के पसीने छोड़ दिए है तो इस बीच मौसम विभाग का साफ तौर पर कहना है कि प्रदेशवासियों को अभी कुछ दिनों और गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग ने मैदानी इलाकों में 11 जून तक हीट वेव को लेकर अलर्ट भी जारी किया है।
Uttarakhand Weather Update : धर्मनगरी में टूटा रिकॉर्ड
प्रदेश में गर्मी का Temperature टॉचर्र लोगों पर इस कदर पड़ रहा है कि लोग अब बाहर जाने से भी कतराने लगे है। उधर धर्मनगरी हरिद्वार में तो तापमान ने पिछले 3 साल का रिकॉर्ड जून के पहले हफ्ते में ही तोड़ दिया है। मंगलवार को हरिद्वार में 42.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया।
Uttarakhand Weather Update : ये पारा पिछले तीन सालों में जून के पहले सप्ताह में सबसे सर्वाधिक रिकॉर्ड किया गया है। बता दें कि 2020 में 39 जबकि 2021 में 37 डिग्री तापमान रहा। वहीं मैदानी इलाकों तो छोड़िए गर्मी से उत्तराखंड के पहाड़ी इलाके भी तप गए है जहां पहाड़ों में पहले सालों के मुताबिक थोड़ा तामपान में गिरावट रहती थी वहां भी अब गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है।
ये भी पढ़ें : उत्तरकाशी के डामटा में हुए सड़क हादसे का केंद्र ने लिया संज्ञान, जांच के लिए उत्तराखंड भेजी टीम