*उत्तराखंड में मानसून की एंट्री हो गई है जहां लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो चला है तो वहीं मौसम विभाग ने आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है प्रदेश में भारी बारिश को देखते हुए कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है। आदेश सरकारी, गैर सरकारी और निजी संस्थानों पर लागू होगा।*
सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन का कहना है कि मौसम विभाग देहरादून द्वारा 30 जून को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश का रेड अर्लट जारी किया गया है। ऐसे में आपदा न्यूनीकरण के दृष्टिगत प्रदेश के कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाडी केन्द्रों में 30 जून, 2025 को अवकाश घोषित किया जाता है। प्रदेश के शासकीय / गैर शासकीय एवं निजि स्कूलों के साथ सभी आंगनबाडी केन्द्र 30 जून को बन्द रहेंगे।
मौसम विज्ञान विभाग ने 30 जून को देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत व ऊधमसिंह नगर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में जलभराव, भूस्खलन, सड़क अवरोध और नदी-नालों के जलस्तर में तीव्र वृद्धि की संभावना को देखते हुए सभी संबंधित विभागों को सतर्क रहने, आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारी सुनिश्चित करने और आमजन को सचेत करने के निर्देश दिए गए हैं।