बीते रोज कोलकाता में हुई एक डॉक्टर की निर्मम हत्या को लेकर कांग्रेस ने देश में डॉक्टर की हड़ताल को समर्थन दिया एवं घटना की निंदा करते हुए कहा कि देश, प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा पर सरकार द्वारा कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है । प्रदेश के सरकारी जिला अस्पतालों में भी महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है । तो वहीं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कमलेश रमन ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रदेश के अस्पतालों में प्रशासन की ओर से सुरक्षा की व्यवस्था पूरी तरह से रहती है साथ ही अगर कोई बड़ी घटना इस दौरान घटती है तो अस्पतालों में टोल फ्री नम्बर भी दिए गए है जिनपर कॉल करने पर पुलिस मोके पर पहुंचती है । कांग्रेस केवल अनर्गल बयानबाजी करती है ।