मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा दौरे पर रहे जहां उन्होंने अनुसूचित जाति के युवाओं के साथ संवाद किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में अनुसूचित जाति के उत्थान के लिए कार्य किए जा रहे हैं. अनुसूचित जाति के लोगों को नियुक्तिय़ां मिल रही है.आज वंचित समाज लगातार प्रगति के पद पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि ऊधम सिंह नगर के खुरपिया में बनने वाली इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी से 75000 युवाओं को रोजगार मिलेगा।