Chardham Yatra Guidelines : 22 अप्रैल से शुरू होने जा रही विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा की तैयारियां अपने पूरे शबाब पर है। शासन प्रशासन के साथ ही बदरी केदार मंदिर समिति चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुटी हुई है। ऐसे में आने वाले समय में चारधाम यात्रा के दर्शन करने के लिए आ रहे श्रद्धालुओं के लिए कुछ गाइडलाइंस जारी हो सकती है।
Chardham Yatra Guidelines : ड्रेस कोड हो सकता है लागू
आगामी दिनों में चारधाम यात्रा के यात्रियों के लिए कई गाइडलाइंस जारी हो सकती है। देश के 4 बड़े व प्रसिद्ध मंदिरों वैष्णो देवी मंदिर, सोमनाथ मंदिर, तिरुपति बालाजी और महाकालेश्वर मंदिर समेत कई मंदिरों से अनुभव कर लौटी बदरी केदार समिति की चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए कई नियम लागू करने पर विचार कर रही है। समिति की एक टीम ने प्रसिद्ध मंदिरों के प्रबंधन और कामकाज की जानकारी जुटाकर प्रस्ताव किया है।
टीम ने चारधाम में पूरी तरह से मोबाइल और कैमरा बैन करने का प्रस्ताव तैयार किया है। युटुबर और रील्स बनाने पर भी चार धामों में रोक लग सकती है। चारधाम की फोटो और वीडियो अपलोड करने पर भी पाबंदियां लगाई जा सकती है। इतना ही नहीं मंदिर के पुजारी और श्रद्धालुओं के लिए भी ड्रेस कोड लागू हो सकता है।