CM Dhami Meet Harish Rawat : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नई दिल्ली से लौटे इस दौरान सीएम जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से सीधे हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट, देहरादून पहुंचे। जहाँ उन्होंने हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का हाल जाना और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
बतादें कि बीते 24 अक्टूबर को हल्द्वानी से काशीपुर आते वक्त बाजपुर डिवाइडर से उनकी गाड़ी टकराने से वो घायल हो गए थे । जिसके बाद देहरादून जोली ग्रांट हिमालयन हॉस्पिटल में आने के बाद सीने में दर्द होने पर एहतियातन अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था। फिलहाल हरीश रावत की हालत में पहले से सुधार है लेकिन पसली में लगी चोट के कारण डॉक्टरों ने आराम करने की सलाह दी है।