उत्तराखंड में छात्र संघ चुनाव को लेकर मचा सियासी बवाल थम नहीं रहा है। एनएसयूआई ने छात्र संघ चुनाव बहाल करने की मांग को लेकर सचिवालय घेराव का ऐलान किया है। कांग्रेस मुख्यालय में NSUI के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने प्रेसवार्ता की इस दौरान उन्होने राज्य सरकार परआरोप लगाए कि प्रदेश सरकार की नीति छात्र और शिक्षक विरोधी है। इसलिए राज्य सरकार नहीं चाहती है कि कोई छात्र संगठन या छात्र नेता आगे आकर उनके खिलाफ आवाज उठाए। उन्होने कहा कि सरकार का कोर्ट के आदेश का परिक्षण कराने का दावा छात्रों को गुमराह करने वाला है। कोर्ट में खुद भाजपा के आईटी सेल के जिला संयोजक महिपाल सिंह की ओर से ही पीआईएल दाखिल की गई थी। और अब सरकार परीक्षण कराने की बात कह रही है। उन्होने कहा कि सोमवार को एनएसयूआई छात्र संघ चुनाव बहाली की मांग को लेकर सचिवालय का घेराव करेगी
Next Post
Launch Of Vigilance Week:सतर्कता जन जागरूकता सप्ताह का सीएम धामी ने किया शुभारम्भ, विभाग को करेगा मज़बूत
Mon Oct 28 , 2024