Uttarakhand Election Update : आज उत्तराखंड की युवा पीढ़ी लोकतंत्र के महापर्व को लेकर कितनी जागरूक हैं इसका जीता जागता उदाहरण तब देखने को मिला जब एक लड़की दुल्हन बनने से पहले मतदान केंद्र पहुंची और अपने मताधिकार का प्रयोग कर आगामी सरकार चुनने में अपना कीमती योगदान दिया। इतना ही नहीं युवती ने कहा कि उसका पहला कर्तव्य अपने राइट्स हैं जिसके चलते उसने अपना वोट देकर एक प्रदेश का सच्चा सिपाही चुनने के लिए दिया हैं।
मतदान केंद्र पहुंची दुल्हन
विधानसभा चुनाव में लालकुआं के मतदान का क्रेज जमकर देखने को मिल रहा है। क्या बुजुर्ग और क्या युवा, क्या महिला और क्या दिव्यांग, सभी अपनी उपस्थिति लोकतंत्र के इस महापर्व में दर्ज कराना चाहते हैं। ऐसा ही एक नजारा लालकुआं विधानसभा सीट पर देखने को मिला। लालकुआं बिन्दुखत्ता के एक मतदान केंद्र पर एक युवती की आज रुद्रपुर से बारात आई थी जिसमें सभी रीति रिवाजों के बाद बारात वापसी की सभी तैयारियां पूरी हो गई। दूल्हन सजकर तैयार हो गई थी। बारात घर के बाहर दूल्हन के लिए तैयार थी लेकिन दूल्हन ने बारात जाने से पहले मतदान केंद्र पर पहुँचकर पहले मतदान किया और उसके बाद बारात के साथ दुल्हन रवाना हुई।