Uttarakhand Election Update : उत्तराखंड में आज का दिन बेहद यादगार रहा जंहा एक तरफ vip समेत लाखों लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रत्यशियों को वोट दिया तो दूसरी तरफ बुजुर्गों ने अपना कीमती वोट देकर इस लम्हें को यादगार बनाने के साथ-साथ खूबसूरत भी बनाया।
बुजुर्गों ने दिया वोट
उम्र के आखिरी पड़ाव में पहुंच चुके बुजुर्गों के शरीर में अब चाहे ताकत पहले जैसी न रही हो लेकिन उनमें मतदान को लेकर उत्साह जवां है। बुजुर्गों ने काशीपुर के बूथो पर जाकर विधानसभा चुनाव के लिए जमकर मतदान किया। मतदान को लेकर बुजुर्गों में भी खासा उत्साह दिखाया। मतदान केंद्रों तक कोई बुजुर्ग लाठी के सहारे पहुंचा तो कोई बुजुर्ग किसी के कंधे के सहारे,उन्होंने मतदान केंद्र पर जाकर अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए वोट किया। लोकतंत्र की मजबूती के लिए जहां युवा महिलाएं पुरुष अपनी भूमिका निभा रही हैं तो बुजुर्ग भी लोकतंत्र को मजबूत करने में पीछे हटते हुए दिखाई नहीं दे।