राजधानी दिल्ली को नई सीएम मिलने की अटकलें तेज हो गई है। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है और आतिशी ने नई सरकार बनाने का दावा पेश किया है ऐसे में केजरीवाल का इस्तीफा स्वीकार होने के बाद lg आतिशी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करेंगे और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंप दिया और आप पार्टी की नई विधायक दल की नेता आतिशी ने नई सरकार बनाने का दावा पेश किया लेकिन सीएम पद की शपथ वह कब ग्रहण करेंगी इस पर अभी केंद्र राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने का इंतजार है। बता दे की 17 सितंबर को अरविंद केजरीवाल ने विधायक दल की बैठक बुलाई जिसमें आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा गया और सभी विधायकों ने अपनी सहमति जताई इसके बाद आतिशी का नाम नए मुख्यमंत्री के लिए ऐलान किया गया आतिशी केजरीवाल की काफी भरोसेमंद है।दिल्ली केंद्र शासित प्रदेश है और इसलिए उपराज्यपाल तुरंत शपथ ग्रहण के आदेश नहीं दे सकते ऐसे में केजरीवाल से मिले इस्तीफे को आगे की कार्रवाई के लिए गृह मंत्रालय और राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा फिर नए मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की अनुमति मिलने के बाद ही नई तारीख तय होगी जिसमें कुछ वक्त लग सकता है।