Accident In Tehri Ghansali : टिहरी में एक दर्दनाक हादसा हो गया है जहां टिहरी जिला भिलंगना ब्लॉक के घनसाली घुत्तू मोटर मार्ग यूटिलिटी खाई में गिर गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि वाहन में कुल 8 लोग सवार थे। उधर सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।
Accident In Tehri Ghansali : पौखार के पास हुआ हादसा
गुरूवार को टिहरी के पौखार के पास एक यूटिलिटी के खाई में गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई जबकि तीन घायलों को अस्पताल लाया गया है। बताया जा रहा है कि वाहन में सवार सभी लोग स्थानीय है। जानकारी के मुताबिक यूटिलिटी घनसाली से सौड़ गांव जा रहा थी।
Accident In Tehri Ghansali : बता दें कि पांच जून को भी उत्तरकाशी में एक बड़ा हादसा हुआ था जहां चारधाम यात्रियों से भरी बस 200 फीट गहरी खाई में गिर गई थी। इस हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई थी।
ये भी पढ़ें : कैसे होगा उत्तराखंड में 800 सड़कों का निर्माण! जब PMGSY ने कर दी सितंबर की डेडलाइन फाइनल