Bageshwar-Bypoll-2023-Voting : बागेश्वर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बागेश्वर में दोपहर 1 बजे तक 40 फ़ीसदी मतदान हुआ वही चुनावी रण में उतरे पांचों उम्मीदवारों का भाग्य आज ईवीएम में बंद हो जाएगा।
पांचों उम्मीदवार चुनाव रण में
जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बागेश्वर में मतदान किया। वहीं कुमाऊं मंडल आयुक्त दीपक रावत एंड आईजी ने निर्वाचन कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। साथ ही मतदान से संबंधी जानकारी ली। कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार ने मंडलसेरा बूथ पर अपनी पत्नी रितु बसंत के साथ मतदान किया। वहीं भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने भी सैनिक कल्याण कार्यालय स्थित बूथ पर वोट डाला। बता दे की निर्वाचन आयोग ने विधानसभा बागेश्वर के लिए सभी 188 पोलिंग बूतो के लिए टीम बनाई है सभी जगह सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है इसके साथ ही जिले के बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। भाजपा की पार्वती दास, कांग्रेस के बसंत कुमार, सपा के भगवती प्रसाद उक्रांद के अर्जुन कुमार देव और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के भगवत कोहली मैदान में हैं। आज इनका भाग्य मतपेटियों में कैद हो जाएगा।
ये भी पढ़ें : बागेश्वर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू, भारी संख्या में मतदाता कर रहे वोट