उत्तराखंड में भाजपा ने पार्टी के सदस्यता अभियान को आफलाईन भी शुरू कर दिया है। पार्टी मुख्यालय देहरादून में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इसका पोस्टर भी लांच करने के साथ ही सभी बूथों के लिए सदस्यता किट भी जारी की है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने प्रेसवार्ता में बताया कि 3 सितंबर से प्रदेश में शुरू हुए इस अभियान में कल दोपहर 3 बजे तक कुल 2.39 लाख सदस्य बनाए जा चुके हैं । चूंकि अभी तक यह अभियान व्यक्तिगत संपर्क से आगे बढ़ाया जा रहा था और कल से एक सप्ताह का महा जनसंपर्क अभियान शुरू होगा। उन्होने बताया कि प्रदेश के सभी 11729 बूथों पर यह सदस्यता किट भेजी गई है । प्रत्येक किट में केंद्र एवं राज्य सरकार के कामकाज और पार्टी के विचारों से संबंधित प्रपत्र के साथ ऑफलाइन सदस्यता फॉर्म एवं अभियान का स्टीकर दिया गया है । इसमें दिए गए फॉर्म के माध्यम से उन तमाम लोगों को भी पार्टी से जोड़ा जाएगा जिनके पास मोबाइल नंबर नही होगा । इस चरण में प्रत्येक बूथ पर न्यूनतम 200 परिवारों तक संपर्क कर सदस्य बनाया जाएगा।
Next Post
CBI Lic Office Raid:सीबीआई की एलआईसी पर कार्रवाई, असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को 15,000 रुपये की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
Wed Sep 11 , 2024