निकाय चुनाव के प्रत्याशियों के चयन को लेकर बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में चुनाव समिति की बैठक हुई। जिसमें चुनाव समिति के सदस्यों ने गहनता से मंथन किया। बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विचुअली प्रतिभाग किया। बैठक खत्म होने के बाद गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि नगरपालिका, नगर पंचायत प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगाते हुए, निगम महापौर के नामों को संस्तुति के लिए केंद्रीय नेतृत्व को भेजा गया है। बताया कि बैठक में सर्वसम्मिति से सभी पालिका एवं नगर पंचायत के अध्यक्ष उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया गया। वहीं निगम महापौर के नामों का पैनल केंद्रीय नेतृत्व की सहमति के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि एक-दो दिन के भीतर प्रत्याशियों के नामों की पहली सूची जारी हो जाएगी।
Next Post
Rishikesh Development Project:1800 करोड़ रुपये से होगा ऋषिनगरी का विकास, केंद्र सरकार की बाहरी सहायतित योजना के तहत मिली मंजूरी
Fri Dec 27 , 2024