Waste To Wender:वेस्ट टू वंडर में कन्वर्ट हुआ कचरा, जोशीमठ में कूड़े से करोड़ों की कमाई

उत्तराखंड में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत कई अभूतपूर्व पहल पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गई है जिसमें कूड़े के सेग्रीगेशन से करोड़ों की कमाई तो वहीं कूड़े से बिजली बनाने की भी अभिनव प्रयोग किया जा रहे हैं।शहरी विकास विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जोशीमठ में कूड़े के सेग्रीगेशन करके उसे इनकम जनरेट की जा रही है। उत्तराखंड शहरी विकास से मिली जानकारी के अनुसार जोशीमठ में कूदे को अलग-अलग कैटेगरी में बांटा जाता है जिसमें से उपयोग और रीसायकल करने वाली चीजों को निकाल कर उसे इनकम जनरेट की जा रही है। शहरी विकास की एडिशनल डायरेक्टर ललित नारायण मिश्रा ने बताया कि जब से इस प्रोजेक्ट को शुरू किया गया है पिछले तीन से कर सालों में इस तरीके का इस्तेमाल कर के एक करोड़ से ज्यादा का रेवेन्यू जेनरेट किया गया है। यानी हर साल 25 से 30 लाख रुपए की कमाई कूड़े से की जा रही है।

 

 

रुद्रपुर और मसूरी में कूड़े से बिजली बनाने की अभिनव पहल की जा रही है। सबसे पहले कूड़े से बिजली बनाने का पायलट प्रोजेक्ट रुद्रपुर में शुरू किया गया तो वहीं अभिषेक मसूरी में भी आजमाया जा रहा है। वह इसके अलावा बागेश्वर में महिला स्वयं सहायता समूह और लाल कुआं में पहली बार पुरुष स्वयं सहायता समूह बना है जो कि अपने आप में एक नई मिसाल कायम कर रहे हैं। शारीरिक विकास में एडिशनल डायरेक्टर ललित नारायण मिश्र ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत उत्तराखंड में पिछले कुछ सालों में बेहद अच्छा काम हुआ है जिसका लोहा पूरे देश ने भी माना है यही वजह है कि पिछले कुछ सालों में उत्तराखंड को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के क्षेत्र में कई पुरस्कार भी मिले हैं और अब महिला और पुरुष स्वयं सहायता समूह कूड़ा निस्तारण को लेकर के कंपलीट सॉल्यूशन दे रहे हैं।

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Nanda Gaura Yojna:उत्तराखंड की धामी सरकार ने बेटियों को दी राहत, नंदा-गौरा योजना के तहत आवेदन करने की तिथि बढ़ी

Wed Dec 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it उत्तराखंड की धामी सरकार ने बेटियों को बड़ी राहत दी है। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के निर्देश पर नंदा-गौरा योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए आवेदन करने की तिथि को […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में