Topless Woman Ukraine Protest Cannes 2022 : दुनियाभर में इस वक्त फ्रांस में आयोजित हो रहे कांस फिल्म फेस्टिवल की धूम देखने को मिल रही है जगह—जगह से आए सेलेबस अपने हुनर और फैशन के जलवे बिखेर रहे है। इस बीच फेस्टिवल में एक दृश्य ऐसा भी देखने को मिला जिसने सबके रौंगटे खड़े कर दिए। कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 के रेड कारपेट पर एक महिला टॉपलेस होकर पहुंच गई और चीखकर हमारे साथ रेप करना बंद करो शब्द को बोलने लगी। जिसके बाद उस महिला को रेड कार्पेट से हटाना पड़ा।
हमारे साथ रेप करना बंद करो—महिला
ख़बरों के मुताबिक एक महिला अचानक से यूक्रेन युद्ध का विरोध करते हुए यूक्रेनी झंडे के रंग में रंगे अपने शरीर को ‘स्टॉप रेपिंग अस’ शब्दों के साथ रंगकर कान्स रेड कार्पेट पर पहुंच गई। जिसके बाद सुरक्षा गार्डों को उस टॉपलेस महिला को हटाना पड़ा।
द हॉलीवुड रिपोर्टर का कहना है कि चश्मदीदों के मुताबिक फोटोग्राफरों के सामने चिल्लाते हुए एक महिला ने अपने सारे कपड़े उतार दिए जिसके बाद सुरक्षा गार्ड ने उसे कोट से ढंका। उन्होंने कहा महिला ने अपने शरीर में यूक्रेन के झंड़े के रंग का रंग लगाकर लिखा था कि हमसे बलात्कार बंद करो। बता दें कि रूस और यूक्रेन की जारी इस जंग में यूक्रेन की महिलाओं के रेप केस की ख़बरें लगातार सामने आ रही है।