. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने टिहरी जिले के उप जिला चिकित्सालय, नरेंद्रनगर को प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रमाणन पुरस्कार- Labour Room Quality Improvement Initiative यानी ‘‘लक्ष्य‘‘ से सम्मानित किया है। यह पुरस्कार मातृ और नवजात शिशु देखभाल के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए प्रदान किया गया है। इस सम्मान के माध्यम से अस्पताल की गुणवत्तापूर्ण सेवाओं, सुरक्षित प्रसव प्रक्रियाओं और नवजात शिशु देखभाल में किए गए अद्वितीय सुधारों की सराहना की गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तराखंड की मिशन निदेशक, स्वाति एस. भदौरिया ने उप जिला चिकित्सालय, नरेंद्रनगर की पूरी टीम को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि नरेंद्रनगर का उप जिला चिकित्सालय इस क्षेत्र में अन्य स्वास्थ्य संस्थानों के लिए एक आदर्श बन गया है। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार चिकित्सालय की सेवा व्यवस्था, मरीजों के अधिकार और दायित्व, सपोर्ट सेवाएं, क्लीनिकल सेवाएं, चिकित्सालय में संक्रमण नियंत्रण व गुणवत्ता नियंत्रण के मानकों के आधार पर भारत सरकार द्वारा दिया गया है।
Next Post
Chandrashekar Rawan Statement:सांसद चंद्रशेखर रावण का विवादित बयान, पत्रकारों से गोली लगने का डर
Sun Oct 6 , 2024