चार धाम यात्रा को सुगम व सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति ने 18 सदस्यीय अग्रिम दल को सहायक अभियंता/ प्रभारी अधिकारी गिरीश देवली के नेतृत्व में पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से केदारनाथ धाम के लिए रवाना किया।
बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि अग्रिम दल केदारनाथ धाम में मंदिर के बाहरी परिसर में आवश्यक मरम्मत कार्य, विद्युत, जलापूर्ति, रंग-रोगन सौंदर्यीकरण, दर्शन पंक्ति में सुधारीकरण, रेन शैल्टर आदि कार्य सुनिश्चित करेगा ।