टनकपुर (चम्पावत) पहुंचकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नगरपालिका चेयरमैन पद के भाजपा प्रत्याशी विपिन कुमार एवं सभासद प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए जनता जनार्दन से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
सीएम ने कहा हमारी सरकार विकास को प्राथमिकता देकर सभी वर्गों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। टनकपुर क्षेत्र के समग्र विकास के लिए भी हमने विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित की हैं जिससे यहां पर्यटन क्षेत्र के विस्तार के साथ ही रोजगार की संभावनाओं में वृद्धि हुई है।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि टनकपुर की देवतुल्य जनता तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली कांग्रेस को नकारते हुए विकास की तेज गति के लिए भाजपा को चुनेगी।