मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा क्षेत्र दिल्ली कैंट से भाजपा प्रत्याशी Bhuvan Tanwar Advocate के पक्ष में आयोजित रोड शो में सम्मिलित होकर जनता से विधानसभा चुनाव में भाजपा को विजयी बनाने की अपील की। सीएम ने कहा रोड शो में जनता का भारी उत्साह और समर्थन देखकर यह स्पष्ट है कि दिल्ली की जनता अब बदलाव चाहती है।
सीएम ने कहा पिछले 10 वर्षों से आम आदमी पार्टी ने केवल ढोंग और झूठ की राजनीति की है, जबकि भाजपा ने हमेशा विकास और जनता की भलाई के लिए काम किया है। मुझे विश्वास है कि जनता-जनार्दन दिल्ली को सशक्त, समृद्ध व विकसित बनाने के लिए इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा को ही जिताएगी।