मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उधम सिंह नगर के दौरे पर रहे जहां उन्होंने किच्छा के इंदिरा गांधी खेल मैदान में आयोजित अभिनंदन समारोह में शिरकत की। सैकड़ो की संख्या में कार्यक्रम में लोग उपस्थित रहे। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम का जोरदार स्वागत किया.साथ ही जनता को सरकार की नीतियों- उपलब्धियों से रूबरू करवाया। सीएम ने किच्छा में सबसे पहले निर्माणाधीन सैटेलाइट एम्स का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों से निर्माण को लेकर जानकारी हासिल की। सीएम धामी ने निरीक्षण के बाद अधिकारियों का आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने एम्स परिसर में पौधारोपण करते हुए पर्यावरण सुरक्षा का भी संदेश दिया। निरीक्षण के बाद सीएम धामी ने अभिनंदन समारोह में शिरकत की। भाजपाइयों द्वारा सीएम धामी के प्रयासों से किच्छा में एम्स की स्थापना तथा स्मार्ट औद्योगिक सिटी बनाए जाने पर अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार विकास की ओर आगे बढ़ रहा है उत्तराखंड में केंद्र सरकार ने दो एम्स की सौगात दी है। उन्होंने कहा कि नकल विरोधी कानून बनाए जाने से पात्र लोगों को उनका हक मिल रहा है तथा उन्होंने अपने कार्यकाल में 17000 लोगों को नियुक्ति के प्रमाण पत्र दिए हैं।
सीएम ने कड़े शब्दों में कहा कि किसी कीमत पर भी उत्तराखंड में थूक जिहाद और अन्य जिहाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने किच्छा में तमाम निर्माण कार्यों को मंजूरी देने की घोषणा की।