Cm Dhami Roadshow In Delhi नई दिल्ली में आयोजित रोड शो के दौरान राज्य को 19 हजार 385 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में उत्तराखंड सरकार व विभिन्न कंपनियों के अधिकारियों ने निवेश प्रस्तावों के एमओयू साइन किए। रोड शो के दौरान राज्य को निवेश के जो नए प्रस्ताव मिले हैं, उनमें जेएस डब्ल्यू नियो एनर्जी ने 15000 करोड़ रुपये का करार किया है।
दो पंप स्टोरेज का किया जाएगा विकास
इसके अलावा यथार्थ हॉस्पिटल, डीएस ग्रुप फूड प्रोसेसिंग, ओबरॉय ग्रुप, रेडिशन ग्रुप, डिक्सन टेक्नोलॉजीज, एसएलएमजी, कोमयूस्म, टीडब्ल्यूआई, बीएसएस ने कुल 4385 करोड़ रुपये के निवेश के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं बता दे कि अबतक धामी सरकार इन्वेस्टर्स समिट के कर्टेन रेजर से अब तक करीब 47 हजार करोड़ के निवेश के लिए करार कर चुकी है। इसमें 20 हजार करोड़ के निवेश करार लंदन में हुए जबकि 19 हजार करोड़ से ज्यादा के प्रस्तावों पर दिल्ली मे मुहर लगी। वही एक हजार करोड़ का करार महिंद्रा, पांच हजार करोड़ का आईटीसी व 1600 करोड़ रुपये के निवेश करार ई-कुबेर के साथ किया जा चुका है। वही मुख्यमंत्री धामी का कहना है कि रोजगार और अवस्थापना विकास के लिए उत्तराखंड में निवेश जरूरी है। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए इन्वेस्टर्स समिट कराने का निर्णय लिया है। इससे न केवल राज्य में रोजगार बढ़ेंगे, बल्कि प्रदेश में आधारभूत ढांचे के विकास में भी मदद मिलेगी। समिट को लेकर देश-विदेश के निवेशकों में भारी उत्साह है। उद्योगों की स्थापना
में अड़चन न आए, इसके लिए सुविधाओं में बड़ा सुधार किया है।