Navjot Sidhu Jail Relief पटियाला जेल में करीब 10 महीने बिताने के बाद कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू आज रिहा हो गए हैं। कांग्रेस नेताओं और समर्थकों ने नवजोत सिंह सिद्धू के नारे लगाकर पूर्व क्रिकेटर की रिहाई पर उनका भव्य स्वागत किया। तो वहीं पटियाला जेल से छूटने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने बयान देते हुए कहा कि देश में जब भी कोई तानाशाही आई है तो क्रांति भी आई है और इस बार उस कांति का नाम राहुल गांधी है।
पटियाला कोर्ट से रिहा
पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने जेल से रिहा होने के बाद बयान दिया है। नवजोत सिंह सिद्धू का कहना है कि राहुल गांधी सरकार को हिला देंगे आज लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं रह गई है उन्होंने कहा कि पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाने की साजिश के तहत अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है।