देहरादून में शिक्षा विभाग ने नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया.कार्यक्रम में पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों से कई औद्योगिक इकाइयों के लिए चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए.साथ ही युवाओं के उज्जवल भविष्य की कामना भी की.इस मौके पर सीएम के साथ कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल भी मौजूद रहे.वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश में पारदर्शी नियुक्ति कर युवाओं को रोजगार दे रही है.सीएम ने कहा निजी क्षेत्र भी युवाओं को रोजगार देने में अहम भूमिका निभा रहे हैं.गैर-सरकारी औद्योगिक इकाइयों का विकास हमारे आर्थिक विकास का प्रमुख स्तंभ है.इन इकाइयों में काम करने वाले युवा प्रदेश के लिए महत्वूर्ण योगदान देते हैं.