उत्तराखंड में होने वाले आगामी चुनाव के लिए कांग्रेस ने अभी से तैयारी तेज कर दी है.इसके तहत कांग्रेस हाईकमान ने एक़ समिति का गठन किया है.कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने बताया कि उत्तराखंड में होने वाले आगामी चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस हाईकमान ने एक समन्वय समिति गठित की है. उन्होने बताया कि समन्वय समिति में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा समिति के अध्यक्ष होंगे। जबकि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत तमाम अन्य वरिष्ठ नेता सदस्य बनाए गये हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश कांग्रेस समन्वय समिति नगर निकाय व पंचायत चुनाव के लिए पार्टी नेतृत्व को सुझाव देगी।