Joshimath Landslide Danger : उत्तराखंड के जोशीमठ में लगातार हो रहे भू धंसाव के बीच अब मौसम विभाग ने डराने वाली भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 4 दिन जोशीमठ के लिए भारी हो सकते है और बारिश के चलते भू धंसाव का खतरा और अधिक बढ़ सकता है।
Joshimath Landslide Danger : हो सकती है बारिश
जोशीमठ की सड़कें, घरों और होटलों में पड़ी दरारें लगातार चौड़ी होने से लोग पहले ही डर के साए में जी रहे है। तो वही भू धंसाव की मार झेल रहे जोशीमठ के लोगों के लिए मौसम विभाग ने डरावनी वाला पूर्वानुमान जारी करते हुए लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है। मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा की आने वाले 4 दिनों में प्रदेश के पहाड़ी इलाकों के साथ ही जोशीमठ में बारिश हो सकती है।
Joshimath Landslide Danger : जिसके चलते जोशीमठ में भू धंसाव का खतरा और दरारे भी बढ़ सकती है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने कहा है कि कई इलाकों में पानी के नए स्रोत भी फुट सकते है।