दिल्ली में केदारनाथ मंदिर के निर्माण को लेकर उत्तराखंड में लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है। तीर्थ पुरोहितों से लेकर उत्तराखंड के आम जनता लगातार दिल्ली में बनने जा रहे केदारनाथ मंदिर के विरोध को लेकर सरकार पर लगातार हमलावर है। एक और विपक्ष जहां सरकार को गिरने का काम कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर जनता भी सरकार पर अपना रोष प्रकट कर रही है। वही इस मामले के बीच बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय के एक बयान ने राज्य की सियासत को गर्मा दिया है। बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय का कहना है कि ज्योर्तिमठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद एक संत से अधिक एक कुशल राजनीतिज्ञ हैं। इतनी प्रेस कॉन्फ्रेंस तो देश के नेता नहीं करते जितनी की शंकराचार्य जी करते हैं। साथ उनका कहना है कि शंकराचार्य लगातार कांग्रेस के मुद्दों को जोर देने का काम करते हैं।वही चर्चाओं में बने रहने के लिए वह कुछ ना कुछ नए बयान देते रहते हैं। अध्यक्ष अजय का कहना है कि मैं शंकराचार्य जी को खुले रूप से चेतावनी देता हूं कि वह केदारनाथ धाम में हुए सोने की चोरी को लेकर साक्ष्य प्रस्तुत करें। और किसी ऑथराइज्ड कमेटी से उन साक्ष्यों की पुष्टि कारण। उनका कहना है कि मैं दावे के साथ कह सकता हूं की शंकराचार्य जी के सारे आरोप बे बुनियाद हैं और वह चर्चा में बने रहने के लिए इस प्रकार की बयान बाजी करते हैं।