Kedarnath Dham Door Open चारधाम यात्रा का विधिवत रूप से आगाज हो गया है। विधि-विधान से सुबह सात बजे केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुल गए हैं।
हजारों श्रद्धालुओं के जयकारों के साथ बाबा केदार के कपाट खोले गए। कपाट खुलने के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पत्नी संग केदारनाथ धाम में मौजूद रहे। हजारों की संख्या में श्रद्धालु इस पल के साक्षी बने। इस दौरान केदारनाथ धाम ओम नमः शिवाय और बाबा केदार के जयकारों से गूंज उठा। धाम के कपाट खुलने के मौके पर श्रद्धालुओं पर फुलों से वर्ष भी की गई। बता दें कि केदारनाथ मंदिर को 20 क्विंटल से अधिक फूलों से सजाया गया। धाम में दर्शन के लिए इस बार श्रद्धालु आस्था पथ से जाएंगे।