केदारघाटी में भारी बारिश के बाद करीब 1700 श्रद्धआलुओं को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। बुधवार रात भारी बारिश के चलते बनी आपदा से स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नजर रखे हुए हैं। गुरुवार को प्रधानमंत्री कार्यालय ने हालात की जानकारी ली। साथ ही रेस्क्यू अभियान के लिए एयर फोर्स का चिनूक, एमआई-17 विमान भी भेजा गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुरोध पर पीएमओ ने जरूरी सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। उधर, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने भी फोन कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर आई आपदा की जानकारी ली। इस दौरान उन्हें प्रभावित क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों के बारे में बताया। वहीं रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने अब तक 375 यात्रियों का हवाई माध्यम से और 1460 यात्रियों का सफल मैनुअल रेस्क्यू किया जा चुका है। इनमें 40 महिलाएं तथा 25 बच्चे भी शामिल हैं। जिला प्रशासन सहित एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीमें प्रभावित क्षेत्रों मं मौजूद हैं। अतिवृष्टि के बाद तीर्थ यात्रियों ने सरकार व जिला प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराई मदद की सराहना की है।
Fri Aug 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it केदारनाथ में एसडीआरएफ रेस्क्यू अभियान चला रही है। सोनप्रयाग गौरीकुंड पहाड़ी मार्ग में मलबा और बोल्डर गिरने से आवाजाही प्रभावित है। रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है। एसडीआरएफ कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने […]