मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम विद्या लक्ष्मी योजना को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कैबिनेट का हार्दिक आभार जताते हुए अभिनंदन किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि निश्चित रूप से यह कदम शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण और क्रांतिकारी पहल है। इस ऐतिहासिक निर्णय से गरीब और मेधावी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की राह आसान होगी। छात्रों को कम ब्याज दर पर ₹10 लाख तक का लोन मिलने से उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की वित्तीय बाधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।