Pm Modi Rally प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को ऐतिहासिक बनाने की तैयारियों में बीजेपी जुटी हुई है ऐसे में पीएम की रैली से पहले भाजपा ने भूमि पूजन कर मंच निर्माण का कार्य शुरू किया। भूमि पूजन के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट मौजूद रहे। बता दें कि 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी ऋषिकेश के आईडीपीएल मैदान में विशाल जनसभा करेंगे। बीजेपी ऋषिकेश में जनसभा के जरिए 23 विधानसभा और राज्य की तीन लोकसभा सीटों को साधेगी। भाजपा ने रैली को सफल बनाने के लिए रैली के संयोजक और प्रभारी नियुक्त किए है। बीजेपी प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी को संयोजक बनाया गया है जबकि प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार को प्रभारी नियुक्त किया गया है प्रधानमंत्री ने राज्य में लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की रुद्रपुर से शुरुआत की थी और अब प्रधानमंत्री की दूसरी रैली ऋषिकेश में होने जा रही है।
Next Post
Cm Dhami Bageshwar Rally चुनावी महासमर में जुटे सीएम धामी, कपकोट में धुआंधार प्रचार कर प्रत्याशी के लिए मांगे वोट
Mon Apr 8 , 2024