Politics Of Uttarakhand : भाजपा में फिर उठी भितरघात की आंच, अब इस विधायक के आरोपों ने पार्टी को किया कटघेरे में खड़ा

Politics Of Uttarakhand : डबल इंजन की सरकार कहें या फिर भ्रष्टाचार मुक्त का पाठ पढ़ाने वाली उत्तराखंड की भाजपा सरकार में इन दिनों all is well नहीं है। आलम यह हैं कि पार्टी के एक के बाद एक विधायक आरोपों की बौछार लगाकर पार्टी को कटघेरे में खड़ा कर रहे है। जहां बीते दिनों लक्सर के विधायक संजय गुप्ता ने पार्टी का भितरघात का मुद्दा उठाते हुए मदन कौशिश पर आरोप लगाया था तो अब यमनोत्री से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले केदार सिंह रावत ने भितरघात का मुद्दा उठाकर एक बार फिर पार्टी में हड़कंप मचा दिया है।

Politics Of Uttarakhand

Politics Of Uttarakhand : पार्टी में all is not well

उत्तराखंड में मिशन 2022 के लिए चुनाव भले ही शांतिपूर्ण हो गए हो लेकिन राजनीतिक पार्टियों की जिस तरीके से पोल पट्टी उनके ही विधायक खोल रहे हैं उससे पार्टी की शांतिभंग जरूर हो गई है। यही हाल इन दिनों बीजेपी सरकार का भी है जहां पहले लक्सर के विधायक संजय गुप्ता ने प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर अपने चुनाव में हार की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मोर्चा खोला था तो अब भाजपा के एक और विधायक ने चुनाव में भितरघात का मुद्दा उठाकर पार्टियों की नितियों के खिलाफ आवाज़ उठाई है। दरअसल यमनोत्री से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले केदार सिंह रावत ने भितरघात का मुद्दा उठाकर सियासी माहौल गरमा दिया है। उन्होंने पहले चुनाव में जीत का दावा किया था लेकिन अब उनका कहना है कि भितरघात से जीत के अंतर में कमी आएगी। Politics Of Uttarakhand 

ये भी पढ़ेंPahadi Chuyal 1 March

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Uttarakhand Election 2022 : पहाड़ों में दिख रहा मोदी क्रेज, ये क्या कह गए हरक सिंह रावत

Sat Feb 19 , 2022
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it Uttarakhand Election 2022 : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी को वोटिंग हो गई है ऐसे में अब इंतजार हैं तो सिफ काउंटिंग के बाद फाइनल रिजल्ट का। इस बीच भाजपा से बरखास्त होने […]
Harak Attack On BJP :

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में