Rajnath Big Statement : उत्तराखंड की सियासत में फिर गरमाया मुख्यमंत्री बदलने का मुद्दा, अपोजिट पार्टी की रक्षामंत्री ने की ऐसे बोलती बंद

Rajnath Big Statementउत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में एक बार फिर से मुख्यमंत्री बदलने का मुद्दा गर्मा गया है…..दअरसल केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तरकाशी पहुंचकर जनता को संबोधित करते हुए विपक्ष की ओर से मुख्यमंत्री बदलने पर उठाए जा रहे सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हम ‘पांच साल में 10 सीएम बदले, किसी को क्या लेना देना.’ बीजेपी ने किसी व्यक्ति को प्रोजेक्ट कर चुनाव नहीं लड़ा था. अगर ऐसा किया होता तो पांच साल में एक भी सीएम नहीं बदला जाता. लेकिन, एक चेहरे ने नहीं, बल्कि पार्टी ने चुनाव लड़ा था. यह पार्टी का अंदरूनी मामला था. जब पार्टी को लगा सीएम बदलना चाहिए तो बदल दिया गया. कोई भी मुख्यमंत्री बुरा नहीं था.

Rajnath Big Statement : रक्षामंत्री का बड़ा बयान

Rajnath Big Statement

 

केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के इस बयान के बाद राज्य में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है…..कांग्रेस का आरोप है कि राजनाथ सिंह ने ऐसे बयान देकर जनता के जनादेश का अपमान किया है…..जबकि बीजेपी का तर्क है कि राज्य की राजनीतिक इतिहास में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों ने मुख्यमंत्रियों को बदला है और हाईकमान की ओर से बदले गये मुख्यमंत्रियों से राज्य का विकास अवरूद्ध नहीं हुआ है

मुख्यमंत्री बदला पार्टी का अंदरूनी मामला

Rajnath Big Statement

 

कुल मिलाकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भले ही मुख्यमंत्रियों के बदलने को पार्टी का अंदरूनी मामला बताए… लेकिन ऐसा है नहीं……राज्य में एक तरफ बढ़ता कर्ज का बोझ तो दूसरी तरफ राज्य में एक के बाद एक बदले जा रहे मुख्यमंत्री राज्य के स्वास्थ्य के लिए सही नहीं है……यदि हम अपने पड़ोसी राज्य हिमांचल प्रदेश से तुलना करें तो हिमांचल में पिछले 50 सालों में केवल छह ही मुख्यमंत्री बने है जबकि उत्तराखंड राज्य ने पिछले 21 सालों में 11 मुख्यमंत्री देख लिये है जो उत्तराखंड और यहां की जनता के लिए तो किसी भी लिहाज से सही नहीं है

Rajnath Big Statement

ये भी पढ़ें विजय संकल्प यात्रा के जरिए बीजेपी ने परखा जनता का टेस्ट, यात्रा के समापन के दिन रक्षा मंत्री ने जमकर साधा विपक्ष पर निशाना

 

 

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

CM d Dhami Programme : सरकार के 05 साल ‘नये इरादे-युवा सरकार’कार्यक्रम आयोजित, साथ 74 करोड़ 32 लाख की विभिन्न योजनाओं की दो सौगात

Fri Jan 7 , 2022
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it           CM d Dhami Programme : सरकार के 05 साल ‘नये इरादे-युवा सरकार’ कार्यक्रम आयोजित* *मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने विधानसभा क्षेत्र खटीमा से किया जनता को सम्बोधित* *अन्त्योदय की भावना पर […]
CM d Dhami Programme

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में