सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून स्थित गुनियाल गांव में सैन्यधाम निर्माण स्थल का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्यों का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंत्री गणेश जोशी ने निर्माणाधीन सैन्य धाम में म्यूजियम, ऑडिटोरियम और जहां शहीदों के नाम अंकित किए जाने है, उनके निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया। मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को निर्माण से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंत्री ने मौके पर उपस्थित संबंधित विभाग के अधिकारियों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा दिए गए 15 अक्टूबर की डेडलाइन तक किसी भी हाल में निर्माण कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए है। उन्होंने अधिकारियों को दिन रात कार्य कराने तथा निर्धारित समय सीमा के भीतर और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिए। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने मीडिया में जारी बयान में कहा कि सैन्य धाम का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।
Next Post
Kanwar Yatra In Uttarakhand कांवड़ यात्रा के बीच धर्मनगरी में लगा कूड़े का अंबार, 6 हजार मीट्रिक टन कूड़ा गंगा घाटों पर हुआ जमा
Sat Aug 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it जहां एक तरफ इस बार गुरु पूर्णिमा और 22 जुलाई से शुरू हुआ कांवड़ मेला शिवरात्रि 2 अगस्त को संपन्न हो गया इस दौरान करीब 4 करोड़ 14 लाख शिवभक्त कावड़िए देशभर से हरिद्वार गंगाजल लेने […]
